Argentine footballer Robert Pereyra dances to Shah Rukh Khan’s song | वनइंडिया हिंदी

2019-08-17 65

Argentine footballer Roberto Pereyra has been at his best in the Premier League for his football club Watford. He has been in the limelight for his right foot ability in the midfield. Not only this, He has also proved his usefulness as a forward. Perera is trending in the news nowadays due to his other abilities beyond football. Perera recently won the hearts of Indian fans with his dancing skills. Indian fans because this 28-year-old player danced to the song 'Baazigar O Baazigar' from Bollywood superstar Shah Rukh Khan's hit film Baazigar. He performed this dance on the eve of India's 73rd Independence Day. This dance of Perera is becoming quite viral on social media. Especially in India, this dance is very much liked.

अर्जेंटीना के फुटबॉलर रॉबर्टो परेरा अपने फुटबॉल क्लब वाटफोर्ड के लिए प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं। मिडफील्ड में अपने दाएं पैर की काबिलियत के चलते यह खिलाड़ी सुर्खियों में छाता रहा है। इतना ही नहीं, यह खिलाड़ी एक फॉरवर्ड के तौर पर भी अपनी उपयोगिता साबित कर चुका है। फुटबॉल से इतर अपनी दूसरी काबिलियत के चलते भी परेरा आजकल खबरों में ट्रेंड कर रहे हैं। परेरा ने हाल में ही अपनी डांसिंग स्किल से भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। भारतीय फैंस इसलिए क्योंकि 28 साल के इस खिलाड़ी ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान की हिट फिल्म बाजीगर के 'बाजीगर ओ बाजीगर' गाने पर जमकर डांस किया। उन्होंने यह डांस भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर किया। परेरा का यह डांस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। खासकर भारत में उनका ये डांस काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि परेरा वाटफोर्ड फुटबॉल क्लब से पहले जुवेंट्स क्लब का हिस्सा थे और उन्होंने 2016 में वाटफोर्ड क्लब ज्वाइन किया था।

#Argentinafootballer #RobertPereyra #ShahRukhKhan